Translate

Thursday, 8 March 2018

Textual description of firstImageUrl

धर्म



अध्याय - १ 

आज हम सभी धर्म और कर्म के विचारो में घिरे हुए हैं। धर्म क्या हैं।  कर्म क्या हैं। मेरी धारणा के अनुरूप धर्म वो है, जिसमें समाज का हित हो।  परन्तु ये पर्याप्त नहीं हैं। सभी मानव के अपने - अपने विचार हैं। सभी मनुष्य को सत्य और असत्य , सही और गलत का  पता होता हैं। परन्तु मनुष्य फिर भी सत्य के रस्ते पर क्यों नहीं चलता हैं।
                      लोग सत्य के पथ पर क्यों नहीं चलते हैं :-
                                           जब किसी व्यक्ति से अंजान में कोई गलती हो जाती है , तो वह उसे स्वीकार नहीं करता हैं।  यदि कोई व्यक्ति अपनी गलती को स्वीकार करके उसमे सुधार करे तो सारी समस्या का हल यही है।  और उस व्यक्ति को कभी झूठ बोला हुआ नहीं माना जा सकता हैं। परन्तु व्यक्ति ऐसा नहीं करता हैं। और यह उस व्यक्ति की सबसे बड़ी गलती होती हैं। जब व्यक्ति अंजान में हुए गलती को छुपा लेता हैं, तो इस गलती को सत्य साबित करने के लिए झूठ बोल कर एक और गलती करता हैं। यह एक चैन की तरह होता है जो दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जाता है।  यह उस दीवार में लगी ईट की तरह है, जिसकी कोई नीव ही नहीं हैं। जब व्यक्ति पिछली दोनो गलतियों को सत्य साबित करने के लिए तीसरी गलती करता है। अब उसकी गलतियों का पिटारा काफी भारी हो चुका है। 
यदि इसी बीच किसी दूसरे व्यक्ति को उसकी गलतियों का पता चल जाता है, तो पहला व्यक्ति या तो उसके इसारे पर चलने लगता है या उसे अपने गलतियों को सत्य बनाये रखने के लिए कोई और बड़ी गलती करनी  पड़ती हैं। इस तरह उसके अपराधो का सिलसिला जारी रहता है। लेकिन अंत में एक न एक दिन वह अपराधी पाया जाता हैं और उसकी इज्जत धूल में मिल जाती है। इज्जत का धूल में मिलना सिर्फ जीते-जी ही नहीं वरन यह व्यक्ति के मरने बाद भी संभव है।  यदि व्यक्ति पूरे जीवन गलत कार्य किये है और उसे स्वीकार किये बिना मर गया है तो ऐसा संभव है  कि सत्य पता चलने के बाद उसका नाम, इज्जत सब कुछ धूल में मिल जायेगा और उस समय आपकी तरफ खड़ा होने वाला कोई नहीं होगा। और यह असत्य  आपके न होने पर आपके सोच को भी मार सकता हैं।  सत्य उस तैल की तरह है जिसपर कितना भी जल डालो, हमेसा ऊपर ही रहता हैं।
                      सत्य के पथ पर न चलने का बड़ा कारण यह है कि, संसार में लोग दूसरो  कमियों को अधिक रूचि से सुनते है जबकि उसकी खूबियों को नहीं। इस संसार में लोगो को अपना फायदा हो या न हो परन्तु दूसरे के नुकसान में अधिक रूचि रखते है। ऐसे समय में व्यक्ति को चाहिए कि अपने आप को नीचा न दिखाए चाहे उसके पास कुछ भी न हो फिर भी उसे चाहिए कि अपने आप को कुछ इस तरह से प्रत्यक्ष करे कि और व्यक्ति को लगे कि इसके पास सब कुछ है। और इस समय व्यक्ति को सत्य छुपाना चाहिए परन्तु असत्य नहीं बोलना चाहिए।  जिस तरह से एक सर्प जहरीला न होने पर भी बुरे समय में अपना फन दिखाकर यह चेतावनी देता है, कि  वह किसी से कम नहीं है, और पास जाओगे तो वह जहर से आपके शरीर को भर देने में सक्षम है। हम इसे अर्ध सत्य भी कह सकते है। और समय आने पर यह अर्ध सत्य आपको किसी भी मुसीबत से बाहर निकलने में सक्षम होगा।

                     आइये अब हम धर्म के बारे में बात करते है।  धर्म एक विचार है,  जिससे संसार का हित होता है। सभी व्यक्ति को यह ध्यान रहे कि जो संसार के लिए हितकारी होगा, वही तुम्हारे लिए भी हितकारी होगा। क्योकि संसार में व्यक्ति होता है , व्यक्ति में संसार नहीं। जो व्यक्ति खुद के लाभ या हानि को संसार से जोड़ लेता हैं। तब  वह व्यक्ति धर्म के मार्ग पर चलने लगता हैं। क्योकि इसके बाद जब भी व्यक्ति अपने लाभ या हानि पर विचार करता है, फिर वह एक तरह से संसार के लाभ या हानि पर ही विचार कर रहा होता हैं। आपके विचारो से आपका कर्म बनता है , और कर्म से भाग्य। आप जैसा सोचते हो वैसे ही हो जाते हो।  क्योकि हमारे विचारो से हमारी आदते बनती हैं। और ये आदते कर्म से जुडी होती हैं। जो कि उचित और अनुचित पर विचार किये बिना ही निर्णय कर देती हैं। और इन आदतों के कारण व्यक्ति धर्म और अधर्म का निर्णय भी नहीं कर पाता।  क्योकि वह स्वतंत्र रूप से सोच ही नहीं रहा होता हैं। इस समय वह सिर्फ अपने या अपने चाहने वाले के विषय पर विचार कर रहा होता हैं। यदि भगवन राम , अल्लाह या ईशा मसीह,,,, ने  सिर्फ अपने या अपने परिवार के बारे में सोचा होता तो वो भगवान नहीं होते। वो इनके कर्म और इनके विचार ही थे, जो इन्हे  महान या भगवान बनाते हैं। यदि महान अकबर और अशोक महान ने भी सिर्फ अपने बारे में सोचा होता तो वह कभी भी पूरे भारत वर्ष पर राज्य नहीं कर पाते और उनके सामने महान नहीं लिखा होता। ऐसे कई वीरो और महान व्यक्तियों का विवरण इतिहास में मिलता हैं जो अपने कर्म और विचारो से जाने जाते हैं।
           
                    इस संसार में बहुत सारे लोग ये मान रहे है, कि  वो धर्म का संरक्षण कर रहे हैं। परन्तु यह असत्य है धर्म का कोई संरक्षण नहीं करता है वरन धर्म सबका संरक्षण करता हैं। धर्म को देखा नहीं जा सकता है।  जिस तरह से भगवन को नहीं देखा जा सकता क्योकि धर्म और भगवन दोनों एक ही हैं। परन्तु इन पर विचार किया जा सकता है।  इन्हे समझा जा सकता हैं। वास्तव में भगवान् और धर्म दोनों चिंतन (विचार ) को कहा जा सकता हैं। यदि हम अपने विचारो से सत्य और असत्य का भेद करना और इन पर निर्णय लेना सीख जाते हैं तब हम वास्तव में धर्म पर चलने लगते हैं।

Chapter - 1

Today we are surrounded by all religions and deeds. What is religion What is karma According to my belief, religion is the one which has the interest of society? But these are not enough. All human beings have their own ideas. All humans have true and untrue, right and wrong knowings. But why does not man still walk on the path of truth?
                    Why do not people go on the path of truth:-
                                           When a person becomes a mistake in an unknown way, then he does not accept it. If a person accepts his mistake and improves it, then the solution to the whole problem is this. And that person can never be considered as lied. But the person does not do this. And this is the biggest mistake of that person. When the person hides the mistake in an unknown, then making another mistake by lying to prove this mistake. It is like a chain that grows day by day. It is like a brick in that wall, which has no foundations. When a person makes the third mistake to prove the past two mistakes. Now the box of his mistakes has become quite heavy.
In the meantime, if another person is aware of his mistakes, then the first person either runs on him or he has to make any other mistake in order to keep his mistakes true. In this way, his crime continues. But in the end, one day he will found as guilty and his respect is found in dust. Meeting in the dust of respect is not only possible but it is possible even after the person dies. If a person has done all wrong life and died without accepting it, then it is possible that after knowing the truth, his name, honor will be found in dust and nobody will be standing on your side at that time. And this untrue can kill your thoughts even you present to listen or not. The truth is like that oil, whatever water you pour on it, it remains above us.

                                 The main reason for not following the path of truth is that, In the world, people listen to others shortcomings with greater interest while not their strengths. In this world, whether people have their own advantage or not, but are more interested in the loss of others. At such a time, the person should not let himself down, even if he does not have anything, but he should direct himself in such a way that the person feels that he has everything. And at this time a person should hide the truth but should not speak untrue. The way in which a serpent is not poisonous, it warns you by showing its fun in bad times, that it is not less than anyone, and if you go near then it is able to fill your body with poison.We can also call it semi-truth. And when the time comes, this semi-truth will enable you to get out of any trouble.

                                Let's talk about religion now. Religion is an idea, which has the interest of the world. All people should be aware that whatever is beneficial for the world, it will be beneficial for you too. Because human belongs to the world, the world not belong to the human. Those who associate themselves with the world of profit or loss. Then that person starts walking on the path of religion. Because after this, whenever a person thinks of his own gain or loss, then he is thinking in a way the benefit or loss of the world. Your karma is made by your thoughts and fortune with karma. You become as, as you think. Because our thoughts make us habitual. And these habits are related to karma. Who decide without proper and unfair consideration. And because of these habits, one can not even decide religion and wrongdoing. Because he is not thinking independently.      At this time he is only thinking about the subject of himself or his loved one. If Lord Rama, Allah or Isha Christ, would have thought only of himself or his family, then he would not be God. They were their deeds and their thoughts, which make them great or God. If Great Akbar and Ashok the Great had thought only about themselves, then they could never reign over the whole of India and would not have written great in front of them. Details of such a number of heroes and great men are found in history, which is known for their actions and thoughts.

                                   A lot of people in this world believe that they are preserving religion. But it is untrue, there is no protector of religion, but religion protects everyone. Religion can not be seen. The way God can not be seen as both religion and God are the same. But these can be considered. They can be understood. In fact, both the religion an God can be said as concerns. If we learn to distinguish truth and false from our thoughts and to make decisions on them, then we actually start to follow religion.


Give Something to the world and it will never let you down.  
 
Onkar Dubey








1 comment: